24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू ने सास के शरीर में लगायी आग, बचाने गये ससुर भी जल कर घायल गुस्साये लागों ने आरोपी बहू को पीटा

जलपाईगुड़ी: एक बहू द्वारा अपने ही सास एवं ससुर को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. जलने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. यह घटना जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक के अधीन तीस्ता नदी से सटे चातरारपार बांध इलाके की है. बृहस्पतिवार देर रात को यह घटना घटी. अरोपी महिला का नाम माया विश्वास […]

जलपाईगुड़ी: एक बहू द्वारा अपने ही सास एवं ससुर को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. जलने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. यह घटना जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक के अधीन तीस्ता नदी से सटे चातरारपार बांध इलाके की है. बृहस्पतिवार देर रात को यह घटना घटी. अरोपी महिला का नाम माया विश्वास है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहू ने पहले सास भारती राय के शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. वह धू-धूकर जलने लगी.

उसके चीखने-चिल्लाने पर पास के घर में सोये हुए ससुर प्रफुल्ल राय बाहर आये. अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में वह भी आग की लपेटे में आ गये. तब तक काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. इन लोगों ने बहू माया विश्वास पर सास एवं ससुर को जलाकर मारने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटायी भी की. दूसरी तरफ बहू ने इन आरोपों को खारिज किया है.

उसका कहना है कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. वह अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है. सास ससुर के बुलाने पर सोमवार को ही दिल्ली से यहां आयी है. पति प्रदीप राय अभी भी दिल्ली में ही हैं. इस घटना के बाद सास को सिलीगुड़ी में मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है, जबकि ससुर की चिकित्सा जलपाईगुड़ी में चल रही है. बहू माया विश्वास भी स्थानीय लोगों की पिटायी से घायल हो गई है.

उसकी चिकित्सा मयनागुड़ी अस्पताल में चल रही है. मयनागुड़ी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. चापाडांगा ग्राम पंचायत के उप-प्रधान रमनी राय ने भी इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. इधर, पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सास-ससुर के साथ बहू की नहीं पटती थी. यह दोनों दिल्ली फोन कर अपने बेटे से बार-बार पैसे मांगती थी. इसी वजह से पारिवारिक विवाद काफी बढ़ गया था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही अंदाजा लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें