उसके चीखने-चिल्लाने पर पास के घर में सोये हुए ससुर प्रफुल्ल राय बाहर आये. अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में वह भी आग की लपेटे में आ गये. तब तक काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. इन लोगों ने बहू माया विश्वास पर सास एवं ससुर को जलाकर मारने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटायी भी की. दूसरी तरफ बहू ने इन आरोपों को खारिज किया है.
उसकी चिकित्सा मयनागुड़ी अस्पताल में चल रही है. मयनागुड़ी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. चापाडांगा ग्राम पंचायत के उप-प्रधान रमनी राय ने भी इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. इधर, पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सास-ससुर के साथ बहू की नहीं पटती थी. यह दोनों दिल्ली फोन कर अपने बेटे से बार-बार पैसे मांगती थी. इसी वजह से पारिवारिक विवाद काफी बढ़ गया था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही अंदाजा लगाया है.