कोलकाता : न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने सोमवार शाम दो अलग-अलग जगहों से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इलाके के लोगों ने दोनों को अापराधिक वारदात को अंजाम देने के दौरान रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पहली घटना न्यू मार्केट इलाके के लेनिन सरनी में सोमवार शाम घटी.
यहां एक बस में पॉकेटमारी करते हुए यात्रियों ने नसीम खान उर्फ इमरान खान (27) को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह बस के अंदर बातों में व्यस्त एक व्यक्ति का मोबाइल पॉकेट से निकाल रहा था. पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बेनियापुकुर इलाके के जाननगर रोड का रहनेवाला है.
दूसरी घटना न्यू मार्केट थाना अंतर्गत चांदनी मार्केट इलाके में घटी. वहां मोहम्मद जाहिद (19) के पास से उसका बैग छीन कर भागने की कोशिश के दौरान लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह तालतल्ला लेन का रहनेवाला है. न्यू मार्केट थाने की पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.