28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़का पक्ष ने तोड़ी शादी तो लड़की ने दे दी जान

जलपाईगुड़ी: बात पक्की करने के बाद लड़का पक्ष की ओर शादी तोड़ दी गयी. इस अपमान से आहत होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. घटना जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी के कालिरहाट इलाके की है. आत्महत्या करनेवाली लड़की का नाम पॉम्पी राय (19) है. लड़की के बड़े भाई प्रदीप राय ने बताया कि कूचबिहार जिले के […]

जलपाईगुड़ी: बात पक्की करने के बाद लड़का पक्ष की ओर शादी तोड़ दी गयी. इस अपमान से आहत होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. घटना जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी के कालिरहाट इलाके की है. आत्महत्या करनेवाली लड़की का नाम पॉम्पी राय (19) है.

लड़की के बड़े भाई प्रदीप राय ने बताया कि कूचबिहार जिले के धापड़ा के भांगारहाट निवासी प्रदीप राय के साथ उसकी बहन की शादी तय हुई थी. हाल ही में लड़के ने लड़की को देखकर पसंद किया था. इसके बाद गत 17 अप्रैल को लड़का अपने मां-बाप और रिश्तेदारों के साथ पॉम्पी को देखने आया. उस दिन भी सभी ने पॉम्पी को पसंद किया. शादी के लिए लेन-देन की बात भी हुई. पहले लड़का पक्ष की ओर से 80 हजार रुपये नकद और मोटरबाइक की मांग की गयी.

लड़की पक्ष की ओर से इसमें असमर्थता जतायी गयी. लड़की पक्ष ने 40 हजार नकद और मोटरसाइकिल का प्रस्ताव रखा, जिस पर लड़केवाले राजी नहीं हुए. आखिरकार 55 हजार नकद और मोटरसाइकिल पर बात पक्की हुई. सबकुछ तय होने के बाद आगामी 23 अप्रैल को आशीर्वाद की रस्म रखी गयी थी. लेकिन बाद में लड़के के पिता पलट गये.

तीन दिन बाद लड़के के पिता ने मध्यस्थ को बताया कि यह शादी नहीं हो पायेगी. हम लोगों को लड़की पसंद नहीं है. लड़की के घरवालों ने हमें जो खिलाया-पिलाया है, हम आशीर्वाद के लिए लड़की पक्ष को बुलाकर खिला-पिला देंगे. यह सुनकर पॉम्पी बुरी तरह आहत हो गयी.
बड़े भाई प्रदीप राय ने बताया कि पॉम्पी ने घर में ही चुपचाप खर-पतवार नाशक दवा पी ली. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अंतिम संस्कार के बाद हम लोग लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायेंगे. आज हमारी बहन के साथ ऐसा हुआ है, कल किसी और के साथ होगा. इधर लड़का पक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है. धूपगुड़ी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें