कोलकाता के रहने वाले दोनों आरोपी कोलकाता पुलिस के लिए मुखबिरी करने के अलावा अपने अन्य साथियों के साथ बिहार में लूटपाट करते थे. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरोह का परदाफाश किया. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, एसआइ रामजीवन प्रसाद व चंद्र भूषण कुमार की टीम ने ड्यूटी के दौरान रविवार देर रात एनएच 31 से सटे केंदुआ कोल्ड स्टोरेज के सामने लगी इंडिगो गाड़ी को संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस की गाड़ी रुकते ही कार में बैठे तीन लोग अंधेरे में भाग गये. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अन्य तीन आरोपियों को धर दबोचा. जिस गाड़ी से हथियार बरामद हुए उसमें पश्चिम बंगाल का नंबर प्लेट लगा हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर फरार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है.
Advertisement
कोलकाता पुलिस के मुखबिर बिहार में डालते थे डाका
कोलकाता/नवादा. नवादा जिला पुलिस ने डाका डालनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को रविवार की देर रात धर दबोचा. इनमें दो कोलकाता व एक नालंदा का रहनेवाला है. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर तीन अन्य बदमाश मौके से भाग निकले. पकड़े गये आरोपियों के नाम कोलकाता के बऊबाजार व बड़ाबाजार निवासी तनवीर खान व […]
कोलकाता/नवादा. नवादा जिला पुलिस ने डाका डालनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को रविवार की देर रात धर दबोचा. इनमें दो कोलकाता व एक नालंदा का रहनेवाला है. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर तीन अन्य बदमाश मौके से भाग निकले. पकड़े गये आरोपियों के नाम कोलकाता के बऊबाजार व बड़ाबाजार निवासी तनवीर खान व मो. तसलीम के साथ बिहार के नालंदा जिले के चंदन रजक है. इनके पास से दो तेज धारदार फसुली, तीन लोडेड कट्टे सहित 3.15 एमएम के 10 कारतूस भी बरामद किये गये.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये आरपियों ने पूछताछ में बताया कि शहर में व्यवसायियों की रेकी कर बड़ी घटना को अंजाम देने की ये साजिश रच रहे थे. सभी बदमाश नवादा जिले के एनएच-31 पर गाड़ियों में जा रहे लोगों के साथ डकैती डालते थे, फिर कोलकाता में जाकर आम आदमी की तरह बेहतर जीवन गुजर-बसर किया करते थे. कोलकाता में वे पुलिस के लिए मुखबिरी भी करते थे. पकड़े गये अपराधियों की उम्र 22 से 26 के बीच है. आराम पसंद ज़िंदगी गुजर-बसर करने को लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार बदमाशों के बारे में लेंगे जानकारी
वहीं इस मामले में लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी ली जा रही है. कोलकाता में भी यह कोई घटना को अंजाम दिये हैं या नहीं, एवं किस पुलिस कर्मी व थाने के मुकबिर थे, इसकी जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement