33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में और 11.50 लाख के नकली नोट बरामद

मालदा: नोटबंदी के बाद भी जाली नोट छापने का सिलसिला नहीं थम रहा है. राज्य के मालदा जिले में आये दिन दो हजार रुपये के नये जाली नोट पकड़े जा रहे हैं. जिले में रविवार को ही 92 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये गये थे. इस घटना के चौबीस घंटे के अंदर ही […]

मालदा: नोटबंदी के बाद भी जाली नोट छापने का सिलसिला नहीं थम रहा है. राज्य के मालदा जिले में आये दिन दो हजार रुपये के नये जाली नोट पकड़े जा रहे हैं. जिले में रविवार को ही 92 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये गये थे. इस घटना के चौबीस घंटे के अंदर ही अलग-अलग जगहों पर साढ़े 11 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी नकली नोट दो-दो हजार के हैं.
जिले की कालियाचक पुलिस ने एक किलो ब्राउन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से साढ़े सात लाख के नकली नोट भी मिले. उधर, नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने इंगलिश बाजार थाना पुलिस को साथ में लेकर शहर के स्टेशन रोड इलाके में स्थित एक होटल में छापे मारी की. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों के नाम तालार महमूद एवं गुलाम मुर्तजा है. इनमें से एक का घर इंगलिश बाजार थाना के बुधिया एवं दूसरे का घर कमलाबाड़ी गांव में है. इस बीच, नकली नोट के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एनआइए ने इंगलिश बाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार को शहर के रथबाड़ी इलाके से पुलिस ने 92 हजार रुपये के नकली नोट के साथ मकबूल मियां नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वह कालियाचक थाना के पगलाटोला गांव का रहने वाला है. अदालत ने उसे नौ दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रविवार रात को बरामद चार लाख रुपये के नकली नोट की घटना के साथ कोई संबंध है या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी रविवार की रात होटल में रुके हुए थे. वह लोग नकली नोट किसी और को सौंपने वाले थे. इससे पहले ही एनआइए को इसकी भनक मिल चुकी थी. एनआइए और पुलिस दोनों ही इस मामले की जांच कर रही है.

लोगों को जागरूक रहने की जरूरत
पिछले चौबीस घंटे में शहर में जाली नोट की तीन खेप बरामद होने से सनसनी फैली हुई है. इसको लेकर एसबीआइ के बंगाल सर्किल के चीफ जेनरल मैनेजर पार्थ प्रतीम सेनगुप्ता भी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि जाली नोट के कारोबारी ज्यादा दिन तक अपना धंधा नहीं चला पायेंगे. दो हजार रुपये के जो नये नकली नोट छापे जा रहे हैं, उसकी पहचान सहज है. असली और नकली नोट के कागज में काफी फर्क है. रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नये नोट में कई सुरक्षा मानक लगाये हैं. हुबहू वैसा ही नकली नोट छाप पाना काफी मुश्किल है. फिर भी आम लोगों को सजग रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें