हुगली: वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी से मिलने जा रही एक युवती की उसके छोटे भाई ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका का नाम नीतू सिंह था. घटना के बाद आरोपी भाई अमित सिंह फरार है.
घरवालों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. यह घटना श्रीरामपुर के श्रीकृष्णानगर स्थित नयाबस्ती इलाके की है. जानकारी के अनुसार, नयाबस्ती निवासी नीतू एक युवक से प्रेम करती थी. दोनों चोरी-छिपे मिलते थे. इसकी भनक नीतू के छोटे भाई अमित को लग गयी थी. उसने अपनी बहन को उक्त युवक से दूर रहने के लिए कहा. इस बात पर दोनों में विवाद भी हुआ था, जिसके बाद इनमें बातचीत बंद हो गयी थी.
मंगलवार सुबह वैलेंटाइन डे पर नीतू अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. अमित ने घर से बाहर जाने का विरोध किया. इस बात पर दोनों में तकरार हो गयी. आरोप है कि गुस्साए अमित ने नीतू के सिर में गोली मार दी. इसके बाद वह फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग वहां पहुंचे. युवती को सरकारी अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नीतू के घरवालों ने अमित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से नीतू का प्रेमी भी फरार है.
जानकारी मिली है कि नीतू सिंह के सिर में छोटे भाई अमित सिंह ने गोली मारी. हत्या कर अमित फरार हो गया. मामला पारिवारिक विवाद का है या प्रेम का, इसकी पुलिस जांच कर रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जायेगा. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
– सुकेश जैन, एसपी