मृतक की शिनाख्त अमित राय (50) के रूप में हुई है. उनकी पोस्टिंग हावड़ा में थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उनकी एक बेटी है.
कथित तौर पर बेटी की पढ़ाई को लेकर अमित की उनकी पत्नी से काफी कहासुनी हुई थी जिसके कारण वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.