24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी में एक बार सफल, दूसरी बार पहुंचे तो दुकानदारों ने जमकर पीटा

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी आरोपियों की तसवीर कोलकाता : सीसीटीवी फुटेज की मदद से दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर से दो चोर गिरफ्तार कर लिये गये. कई दिन पहले चोरी करते हुए दोनों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. दुकानदारों ने इनकी शक्ल पहचान ली थी, लेकिन […]

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी आरोपियों की तसवीर
कोलकाता : सीसीटीवी फुटेज की मदद से दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर से दो चोर गिरफ्तार कर लिये गये. कई दिन पहले चोरी करते हुए दोनों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.
दुकानदारों ने इनकी शक्ल पहचान ली थी, लेकिन दोनों इस बात से अनजान थे. चोरी की वारदात के कुछ दिन गुजरने के बाद दोनों फिर दुकान पहुंचे. दुकानदार दोनों को पहचान गये और जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार एक आरोपी का नाम प्रदीप माली है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थीं, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे. दोनों ने कुछ दिन पहले एक दवा दुकान में चोरी की थी. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की तस्वीर कैद हो गयी थी. दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर ली थी. शनिवार रात में दोनों फिर दवा दुकान पहुंचे. इन्हें देखते ही दुकानदारों ने पहचान लिया और पकड़ कर पीटा. इसके बाद बारूईपुर थाना को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
तिलजला : गैस सिलिंडर फटने से दो बच्चे जख्मी
तिलजला इलाके के गुरुदास रोड में रविवार शाम की घटना
कोलकाता. तिलजला इलाके में रविवार शाम को एक गैस सिलिंडर फटने से दो बच्चे जख्मी हो गये. घटना तिलजला इलाके के गुरुदास रोड में रविवार शाम घटी. घर में सिलिंडर फटने की खबर पाकर करया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित स्थान पर हटाया. इधर खबर पाकर दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंची. जख्मी दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया. लोगों ने पुलिस को प्राथमिक जांच में बताया कि जोरदार आवाज के बाद वे वहां पहुंचे. दमकल विभाग को इसकी खबर दी गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें