कोलकाता: मध्य कोलकाता के धर्मतल्ला में टीपू सुलतान मसजिद के पास गली में मंगलवार तड़के अपराधियों ने चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले शख्स की सिर कुचल कर हत्या कर दी और उसके पास से नगदी व मोबाइल लेकर फरार हो गये. मृतक की पहचान नुरुल इसलाम (55) निवासी मटियाबुर्ज के रूप में हुई है. वह 40 साल से टीपू सुलतान मसजिद के पास चाय-नाश्ते की दुकान चला रहा था. बऊबाजार थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर खोजी कुत्ते को लाया गया, पर हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है. नुरुल इसलाम के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मटियाबुर्ज का रहने वाला था नुरुल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धर्मतल्ला में टीपू सुल्तान मसजिद के पास स्टेट्समैन हाउस और लेनिन सरणी को मसजिद गली जोड़ती है. मंगलवार सुबह लोग जब सो कर उठे तो सड़क पर दुकान के पास एक शख्स को जमीन पर लहूलुहान हालत में गिरा देखा. पास जाने पर उसकी शिनाख्त नुरुल इसलाम के रूप में हुई. वह इसी गली में एक गुमटी में चाय व नाश्ते की दुकान चलाता था. किसी भारी पत्थर से नुरुल का सिर बुरी तरह कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बऊबाजार थाने की पुलिस के साथ ही लालबाजार पुलिस मुख्यालय से होमीसाइड शाखा की टीम घटनास्थल पर पहुंची. खोजी कुत्ता ला कर भी छानबीन की गयी. घटनास्थल से नुरुल का पर्स और मोबाइल गायब पाया गया. उसके बेटे का कहना है कि चलने में ज्यादा सक्षम नहीं होने के कारण पिता हफ्ते भर की कमाई शनिवार को लेकर मेटियाब्रुज स्थित अपने घर में आते थे. पिछले दो दिन की कमाई उनके पास लकड़ी के बक्से में थी. रुपये अब गायब हैं.
लूटपाट के इरादे से कत्ल!
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि नुरुल के बेटे बाबर फरीद ने पिता की दुकान से 15 से 20 हजार रुपये व मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत की है. इससे संकेत मिलता है कि रुपये लूटने में बाधा देने पर ही संभवत: बदमाशों ने नुरुल का कत्ल किया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के बाद भारी पत्थर से सिर कुचला जाना मौत का कारण बताया गया है. उसके सिर व गर्दन की हड्डी टूटी पायी गयी है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान की कोशिश जारी है. जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा.
व्यापारियों ने रोका रास्ता
मध्य कोलकाता में इस तरह एक छोटे दुकानदार की हत्या के विरोध में इलाके के व्यापारियों ने दोपहर 1.30 बजे से आधे घंटे तक लेनिन सरणी पर जाम लगाया. सुरक्षा का आश्वासन पुलिस से मिलने के जाम हटाया गया.