कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे मोरचे के गठन को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. देश की कांग्रेस व भाजपा विरोधी पार्टियां तीसरा मोरचा गठन करने के लिए एक दूसरे से तालमेल बनाने में जुट गयी हैं.
सोमवार को तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने तीसरे मोरचे को और मजबूत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले संघीय मोरचे के गठन पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद श्री नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि संघीय मोरचे के गठन के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों से चर्चा जारी है. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की. राज्य के नये सचिवालय नवान्न भवन में हुई यह बैठक काफी सकारात्मक रही. जिस प्रकार से देश की जनता का क्षेत्रीय पार्टियों के प्रति विश्वास बढ़ा है, इससे उम्मीद है कि आम चुनावों के बाद संघीय मोरचा द्वारा सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या में मिल जायेंगी. हालांकि नायडू ने यह साफ नहीं किया कि संघीय मोरचे में कौन-कौन पार्टियां शामिल हो रही हैं.
अलग तेलंगाना राज्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस मुद्दे पर बात की और वह भी आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग करने के फैसले के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने भी सभी गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दलों को साथ में आने और लोकसभा चुनाव से पहले संघीय मोरचा बनाने का आह्वान किया है. गौरतलब है कि श्री नायडू व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज की इस मुलाकात से राजनीतिक घरानों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि आज ही बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार और वाम नेताओं ने दिल्ली में अन्य नेताओं के साथ सुबह के नाश्ते पर मुलाकात की और लोकसभा चुनावों से पहले गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपाई दलों को एक मंच पर लाने के लिए चर्चा की. यह अनौपचारिक बैठक जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के आवास पर हुई, जहां तय किया गया है कि 11 गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दल संसद सत्र के बाद औपचारिक बैठक करेंगे और तीसरे मोरचे को आकार देने की दिशा में काम करेंगे.
तेलंगाना विधेयक का संसद में विरोध करेगी तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश के बंटवारे से संबंधित तेलंगाना विधेयक का संसद में विरोध करेगी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि वह एकीकृत भारत का समर्थन करते हैं और उनकी पार्टी संसद में तेलंगाना विधेयक का विरोध करेगी. उल्लेखनीय है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से पिछले साल वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने मुलाकात कर अखंड आंध्र प्रदेश के लिए उनका समर्थन मांगा था.