Advertisement
महिलाओं से चेन छिनताई, दो गिरफ्तार
बालीगंज व कसबा इलाके में दो महिलाओं को बनाया था शिकार कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान वयस्क महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन कर बाइक पर फरार होने वाले दो छिनताइबाजों के लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद वशीम उर्फ राजेश (25) और मोहम्मद सैफ उर्फ […]
बालीगंज व कसबा इलाके में दो महिलाओं को बनाया था शिकार
कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान वयस्क महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन कर बाइक पर फरार होने वाले दो छिनताइबाजों के लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद वशीम उर्फ राजेश (25) और मोहम्मद सैफ उर्फ टालू (20) हैं.
दोनों नारकेलडांगा इलाके के नॉर्थ रोड के रहनेवाले हैं. पुलिस की टीम ने दोनों के पास से दो सोने की चेन भी बरामद कर ली है. इसमें एक का वजन 14 ग्राम व दूसरे का 10 ग्राम है. इसके साथ छिनताई में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि छह अक्तूबर को बालीगंज इलाके में आलो राय (70) नामक एक महिला के गले से 14 ग्राम सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गये थे.
इसके बाद इस गिरोह ने आठ अक्तूबर को कसबा इलाके के आरके घोषाल रोड से लीली मजूमदार (56) नामक एक महिला के गले से 10 ग्राम सोने की चेन छीन ली थी. दोनों मामले की जांच में पुलिस की टीम इस गिरोह तक पहुंची. इसके बाद आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अदालत में पेश करने पर चार नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement