28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में पति की हत्या

सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गयी एक आरोपी को मौके से स्थानीय लोगों ने दबोचा, जांच में जुटी पुलिस मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के अवैध संबंध का आरोप हुगली. मोगरा में मंगलवार की देर रात एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी […]

सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गयी
एक आरोपी को मौके से स्थानीय लोगों ने दबोचा, जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के अवैध संबंध का आरोप
हुगली. मोगरा में मंगलवार की देर रात एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का नाम मनोजीत साहा था. वह पेशे से रंग मिस्त्री था.
वह रात में जब वह बांसबेड़िया नगर पालिका के 12 नंबर वार्ड के त्रिवेणी शिवपुर में एक काली मंदिर को रंग कर रहा था. पीछे से आये बदमाशों ने सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी. घटना स्थल से स्थानीय लोगों ने हत्यारा राजू साहा को पकड़ लिया. वह मनोजीत का पड़ोसी था. वह उसे गोली मार कर जब भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई करने के बाद मोगरा थाना के पुलिस के हाथ सौंप दिया. हत्या के पीछे महिला से अवैध संबंध बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार मौके से पकड़े गये राजू साहा ने पुलिस को बताया है कि वह त्रिवेणी के एक नंबर सरकार बागान का रहनेवाला है. वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. वह और मनोजीत एक ही मकान में किराये पर रहते थे. बीते छह महीने से मनोजीत की पत्नी सुजाता सम्मादार के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे.
मनोजीत को रास्ते से हटाने के लिए उसकीहत्या की आशंका जतायी गयी है. पुलिस उसके पास से एक पाइप गन जब्त की है. उसे बुधवार को चुचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. जबकि मृतक की पत्नी सुजाता समाद्दार को पूछताछ के लिए थाना में लाया गया है. पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें