Advertisement
देसी बमों के धमाके में दो मरे
आगरा. देशी बमों के धमाके ने ताजनगरी में दो लोगों की जान ले ली. लगभग आठ लोग जख्मी हुए हैं. लोहामंडी-बोदला मार्ग पर एक ऑटो व साइकिल में टक्कर के बाद जबरदस्त धमाका हुआ. ऑटो व साइकिल के परखच्चे उड़ गये. साइकिल सवार व एक ऑटो की सवारी ने दम तोड़ दिया. हादसे में एक […]
आगरा. देशी बमों के धमाके ने ताजनगरी में दो लोगों की जान ले ली. लगभग आठ लोग जख्मी हुए हैं. लोहामंडी-बोदला मार्ग पर एक ऑटो व साइकिल में टक्कर के बाद जबरदस्त धमाका हुआ. ऑटो व साइकिल के परखच्चे उड़ गये. साइकिल सवार व एक ऑटो की सवारी ने दम तोड़ दिया. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित आठ लोग जख्मी हुए हैं. साइकिल की कैरियर पर देशी बमों का बोरा बंधा हुआ था. घटना दोपहर लगभग सवा बजे की है. खतैना निवासी हुसैन ऑटो ड्राइवर है. नौबस्ता चौराहे से उसने चार सवारियां ऑटो में बैठायी थीं.
बोदला चौराहा जा रहा था. प्रेम टॉकीज के पास बराबर में चल रही साइकिल ऑटो की सीधी तरफ पिछले हिस्से से टकरायी. टक्कर के साथ ही जोर का धमाका हुआ. सड़क पर भगदड़ मच गयी. दहशत में बाजार बंद हो गया. साइकिल कई फीट हवा में उछल कर सड़क पर पुर्जा-पुर्जा हो गयी. साइकिल सवार की शर्ट ऊपर बिजली के तारों पर लटक गयी. उसका पिछला हिस्सा गायब हो गया. आनन-फानन में ऑटो की सवारियों और साइकिल सवार को अस्पताल भेजा गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पहचान नहीं हो सकी है. एचसीपी सुरेश चंद अपनी बाइक पर ऑटो के पीछे थे. उनके सिर में कोई पत्थर आकर टकराया, जिससे सिर फूट गया.बाइक सवार ललित व उसकी पत्नी मीनेष, राहगीर नवाब खां दहशत में गिर कर जख्मी हो गये.
सूचना पर आयी पुलिस आटो व साइकिल के टुकड़े थाने ले गयी. एचसीपी सुरेश चंद ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कान सुन्न पड़ गये थे. सड़क पर धुआं ही धुंआ हो गया था. लोहामंडी से बोदला चौराहा लगभग तीन किलोमीटर दूर है. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज इस पूरे इलाके में गूंज गयी. लोहामंडी और बोदला चौराहे पर मौजूद लोग भी कांप गये. सिविल डिफेंस के राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि हादसे के समय वह ऑटो से 50 मीटर दूर रहे होंगे. उन्हें लगा कि सड़क हिल गयी है. वह दौड़ कर मौके पर पहुंचे. चारों तरफ छोटे-छोटे पत्थरों और कागज के टूकड़े बिखरे पड़े थे.
आसपास का बाजार चंद मिनट में बंद हो गया. घटना स्थल के पास एक दीवार पर खून लगा हुआ था. लोगों ने बताया कि साइकिल सवार के शरीर से मांस का टुकड़ा उछल कर वहां लगा था. वह जगह लगभग आठ फीट ऊपर थी. ऊपर बिजली के तार पर एक जली हुई शर्ट टंगी थी. वह भी धमाके के साथ शरीर से उड़ कर ऊपर पहुंच गयी थी. गढ़ी भदौरिया निवासी कुसुमलता ने बताया कि वह घर पर मौजूद थीं. खिड़की के शीशे बजने लगे. लगा कहीं बम फटा है. वह दौड़ कर मौके पर आयीं. टेंपो और साइकिल की हालत देख कर उनका दिल दहल गया. रहीशा बेगम ने बताया कि उन्हें तो धमाके के बाद कुछ पल सुनायी देना बंद हो गया.
पप्पू खां ने बताया कि वह साइकिल पर था. धमाका इतना तेज था कि वह गिर पड़ा. मामूली चोट आयी है. हादसे में साइकिल सवार और एक ऑटो की सवारी की मौत हुई है. दोनों की देर रात तक पहचान नहीं हुई थी. हादसे में ऑटो ड्राइवर हुसैन सवारी रहीश, वकील, सत्यपाल, बाइक सवार एचसीपी सुरेश चंद, ललित उसकी पत्नी मीनेश, नवाब खां जख्मी हुए हैं. सुरेश चंद का सिर फूट गया था. कोई नुकील चीज तेजी से सिर में घुसी थी.संभवत: पत्थर था. अंदर तक चला जाता तो कुछ भी हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement