कोलकाता: मध्यमग्राम कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) राज्यपाल से फरियाद करेगा. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि उन लोगों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था.
राज्यपाल की ओर से उनके विशेष सचिव से मिल कर ज्ञापन देने का जवाबी पत्र आया है. वे लोग बुधवार को राजभवन जाकर ज्ञापन सौपेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वादे को निभाया है. पीड़िता के पिता को बिहार पुलिस में नौकरी दे दी गयी है. वे लोग इसका स्वागत करते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.
उन्होंने कहा कि वे लोग राज्यपाल से फरियाद करेंगे कि एयरपोर्ट थाना के ओसी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दे. ओसी ने पीड़िता के पिता को बिहार जाने के लिए कहा था तथा पिता के साथ गलत व्यवहार किया था. उन्होंने कहा कि गलत व्यवहार के बावजूद अभी तक उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.