कोलकाता: सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की ब्रिगेड रैली को सफल बनाने में जुटी राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बैरकपुर स्थित गांधी घाट पर श्रद्धांजलि देना ही भूल गयी.
हर साल की तरह गांधीघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने राज्यपाल एमके नारायणन सुबह पहुंचे, लेकिन वहां राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि, मंत्री या राज्य मंत्री उपस्थित नहीं था.
परंपरानुसार राज्यपाल ने गांधीघाट पहुंच कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उन्होंने चरखा चलाया और वहां कुछ समय बिताया. चूंकि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से आयोजित होता है, इस कारण हर साल राज्यपाल के साथ राज्य के मंत्री भी मौजूद रहते हैं. कभी-कभी मुख्यमंत्री भी बैरकपुर के गांधी घाट स्थित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचते रहे हैं.
लेकिन राज्य सरकार के किसी भी मंत्री को नहीं पा कर राज्यपाल बुरी तरह से नाराज हो गये. बाद में पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में राज्यपाल ने कहा कि गांधी घाट पर राज्य के किसी मंत्री का भी नहीं होना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ही कार्यक्रम है. कार्यक्रम में राज्य के किसी न किसी मंत्री को यहां होना ही चाहिए था. हालांकि वहां राज्य के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. गांधी घाट पर किसी मंत्री के उपस्थित नहीं रहने पर विपक्षी दलों ने सरकार की कड़ी आलोचना की है.