द्वितीय हुगली सेतु की घटना
कोलकाता : द्वितीय हुगली सेतु पर मेटाडोर पलटने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार घटना रविवार की सुबह घटी. कुंदघाट के निवासी मेटाडोर पर सवार होकर उलुबेड़िया पिकनिक के लिए जा रहे थे. द्वितीय हुगली सेतु से गुजरने के दौरान अचानक सामने का चक्का खुल जाने की वजह से मेटाडोर पलट गयी. उसमें महिला व बच्चों समेत करीब 40 लोग सवार थे.
घटना के बाद ट्रैफिक व हेस्टिंग्स थाने के पुलिस कर्मियों की तत्परता से घायल हुए करीब 20 लोगों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां करीब 19 लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. एक व्यक्ति का इलाज जारी है. घटना के बाद क्रेन की मदद से मेटाडोर को हटाया गया. घटना की वजह से थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित रही.