आइएएस पत्नी ने लगाया था उत्पीड़न का आरोप
कोलकाता : शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिलाओं से संबंध रखने, विरोध करने पर आइएएस पत्नी को पीटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी आइपीएस अधिकारी ऋषिकेश मीणा को निलंबित कर दिया गया है. ऋषिकेश इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे.
पत्नी डॉ अर्चना ने उनके खिलाफ राज्य सचिवालय नवान्न भवन में गृह सचिव वासुदेव बनर्जी से शिकायत की थी. उन्होंने ससुर व तीन ननदों के खिलाफ भी उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिक जांच में मीणा पर लगे आरोप कुछ हद तक सही पाये गये हैं. जिसके आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है. मीणा की पत्नी डॉ अर्चना सामाजिक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कमिश्नर हैं.