कोलकाता: शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक शख्स से जानलेवा हमला करने की धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. शेयर ब्रोकर ने अलीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
अलीपुर इलाके के अशोका रोड निवासी शख्स की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उसने शिकायत में पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को उसके मोबाइल में किसी अनजान नंबर से एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात अपराधी बताते हुए उससे 30 लाख रुपये मांगे. उसने रुपये नहीं देने पर जल्द जानलेवा हमला के लिए तैयार रहने की धमकी दी.
इसके बाद उस नंबर से दोबारा फोन करके रुपये देने के लिए जल्द जगह और समय बताने की बात कही गयी. पुलिस के मुताबिक जांच में बिहार से फोन किये जाने का खुलासा हुआ है, जिसके बाद बिहार पुलिस से इस संबंध में जांच कर जल्द जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. मामले के बाद से शेयर ब्रोकर के मन में दहशत व्याप्त है.
एक अन्य व्यापारी को भी धमकी भरा फोन : दूसरी तरफ एक अन्य व्यापारी ने भी प्रगति मैदान थाने में भी उसे धमकी भरे फोन कॉल आने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. हालांकि दोनों मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.