कोलकाता: मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की पीड़िता का परिवार सात जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगायेगा. पीड़िता के परिवार की ओर से राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा गया था. राष्ट्रपति भवन से सात जनवरी को दोपहर 1.30 बजे मिलने का समय दिया गया है. पीड़िता के पिता ने दुष्कर्म मामले की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी घटना को लेकर उदासीन है. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है. दूसरी ओर, जब दूसरे राज्य के नेता व मंत्री आ रहे हैं, तो उन पर भी आपत्ति जतायी जा रही है. उन्होंने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की. पीड़िता के पिता ने कहा कि वह न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
गौरतलब है कि छह अपराधियों ने 25 और 27 अक्तूबर को उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों की ओर से मिल रही धमकी के चलते पीड़िता का परिवार दमदम में आ कर किराये के मकान में रहने लगा. लेकिन आरोपियों के साथियों ने यहां भी उन्हें नहीं छोड़ा. 23 दिसंबर को लड़की पर किरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. 31 दिसंबर को पीड़िता की आरजी कर अस्पताल में मौत हो गयी.
वामपंथी महिला संगठन की सदस्य मिलेंगी राष्ट्रपति से दूसरी ओर, अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति सहित चार अन्य वामपंथी महिला गणतांत्रिक समितियों ने भी इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने की बात कही है. अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की मिनती घोष ने बताया कि राज्य सरकार पर अब कोई भरोसा नहीं है. हम इस संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे. महिला आयोग को भी ज्ञापन दिया जायेगा. इसके साथ ही एक सम्मेलन भी होगा.
‘घटना समाज पर कलंक’
मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड को दाजिर्लिंग से भाजपा सांसद जसवंत सिंह ने समाज के लिए कलंक कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे. यह घटना यहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
टैक्सी आपरेटर्स करेंगे प्रदर्शन
मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग में रविवार सुबह टैक्सी संचालन से जुड़े आपरेटर्स और ड्राइवर एयरपोर्ट थाने पर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही दिन में राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से जुलूस निकाला जायेगा, जो सियालदह बस स्टैंड जा कर समाप्त होगा.