कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 दिसंबर को अपने 31 महीने पुराने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकती हैं. खास बात यह है कि उन्होंने कुछ दिन पहले अच्छा कामकाज करके नहीं दिखाने वाले मंत्रियों को आढे हाथ लिया था. इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि वर्तमान मंत्रियों के मंत्रलयों में बदलाव होगा या नहीं, या किसी को मंत्री पद से हटाया जाएगा या नहीं.
मुख्यमंत्री ने 20 दिसंबर को यहां एक बैठक में सभी विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की थी और अच्छा काम करके नहीं दिखाने वाले मंत्रियों और नौकरशाहों को आढे हाथ लिया था. मुख्य सचिव संजय मित्र के निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल एम के नारायणन 26 दिसंबर को राजभवन में दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.