मालदा (पश्चिम बंगाल): मालदा जिले में इंग्लिशबाजार के धनतला इलाके में एक युवक के एक किशोरी का बलात्कार करके उस पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है.पुलिस ने बताया कि अभय मंडल (27) लड़की को साइकिल दिलाने के बहाने कल रात अपने साथ ले गया. वह उसे एक सुनसान जगह पर ले […]
मालदा (पश्चिम बंगाल): मालदा जिले में इंग्लिशबाजार के धनतला इलाके में एक युवक के एक किशोरी का बलात्कार करके उस पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है.पुलिस ने बताया कि अभय मंडल (27) लड़की को साइकिल दिलाने के बहाने कल रात अपने साथ ले गया. वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने उसका बलात्कार किया. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि लड़की का बलात्कार करने के बाद युवक ने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और वह लड़की को मरा समझकर वहां से भाग गया.हालांकि लड़की बुरी तरह घायल थी और बेहोशी की हालत में थी लेकिन जैसे तैसे वह सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पहुंच गई. लड़की को घायल अवस्था में देखकर स्थानीय निवासियों ने उसे मालदा चिकित्सकीय कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी और राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोन्दु नारायण चौधरी अस्पताल पहुंचे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लड़की का पर्याप्त उपचार हो और मामले की उचित जांच हो.मुखर्जी ने कहा, ‘‘ हमने मंडल को कालियाचक के बीरामपुर इलाके से कल रात गिरफ्तार कर लिया जहां वह अपराध करने के बाद छुपा हआ था. मामले की जांच जारी है.’’स्थानीय अदालत ने मंडल को आज तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.