कोलकाता : कोलकाता के पॉश इलाके पॉम एवेन्यू से आज एक घर से तीन लाश बरामद की गयी. लाश एक महिेला जेसिका फ्रेंसिका (41) और उसके दो बच्चों टेरेन और जेसुवा की है. पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि हत्या महिला के पति नील फ्रेंसिका ने ही किया है. प्रथमदृष्टया यह मामला घरेलू झगड़े का लगता है. महिला के पति नील को अस्पताल में भरती कराया गया है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार नील का कहना है कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस बयान की पुष्टि नहीं की गयी है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के वक्त घर पर जेसिका की बहन और उसकी बेटी भी घर में मौजूद थे, पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. घटना जिस जगह पर हुई है, वहां से बिलकुल निकट में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का घर है. घटना के बाद पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार अपने में सीमित रहता था और ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था. कल वे लोग किसी रेस्तरां गये थे, वापसी के बाद उनके घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज आ रही थी.
Wife and two children among the three found dead in Kolkata's Palm Avenue, husband admitted to hospital.
— ANI (@ANI) January 16, 2016
Three of a family found dead in Kolkata's Palm Avenue.
— ANI (@ANI) January 16, 2016