कोलकाता: राज्य के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने यहां के होम में दिये जा रहे भोजन के मेनू को बदलने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के शिशु कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों के बीडीओ को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें राज्य सरकार ने बच्चों को पौष्टिक भोजन देने पर विशेष जोर दिया है. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शिशु कल्याण मंत्री श्यामापद मुखर्जी ने दी.
उन्होंने बताया कि राज्य के आंगनबाड़ी द्वारा दिये जानेवाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर हमेशा ही सवालिया निशान लगता आया है. इसलिए राज्य सरकार ने सभी होम के लिए नया मेनू तैयार किया है और सभी होम को इस नये मेनू के अनुसार भोजन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.
नये मेनू के अनुसार, सभी बच्चों को एक अंडा देना अनिवार्य है. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन मछली व निरामिष भोजन देने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने बच्चों को हेल्थ ड्रिंक भी देने का प्रस्ताव दिया है. जिन स्थानों पर कुपोषण से ग्रसित बच्चों की संख्या अधिक है, वहां राज्य सरकार द्वारा चिकित्सक भेजे जायेंगे और उनके द्वारा तय किये गये भोजन बच्चों को दिये जायेंगे.