कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रसून बनर्जी के खिलाफ एक कांस्टेबल को कथित तौर पर थप्पड मारने को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.बिधाननगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए के घोष ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह बनर्जी को हिरासत में ले और उन्हें 17 जुलाई तक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करे.
बिधाननगर कमिश्नरी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘‘बनर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 (लोक सेवक के कार्य करने में बाधा डालने), धारा 353 (लोकसेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए हमला करना या बल का इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’
सम्मन जारी करने के बावजूद कई अवसरों पर हावडा के सांसद के अदालत के समक्ष नहीं उपस्थित होने के बाद अदालत ने कल वारंट जारी किया.
जनवरी में बिधाननगर पुलिस ने लेक टाउन में कथित तौर पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को थप्पड मारने को लेकर मामला दर्ज किया था. कांस्टेबल ने व्यस्त लेक टाउन-वीआईपी रोड क्रॉसिंग पर गलत टर्न लेने को लेकर कथित तौर पर उनकी कार को रोक दिया था. बनर्जी ने इस बात का खंडन किया था कि उन्होंने कांस्टेबल को थप्पड मारा था.