22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के आंचल से सजेगा पंडाल

– प्रियदर्शिनी झा – कोलकाता : कोलकाता शहर में दुर्गा पूजा की धूम देखने लायक होती है. यहां का विशाल पूजा पंडाल बरबस ही लोगों को अपनी तरफ खींच लाता है. इनकी चकाचौंध व विविधता आंखों को चुंधिया देती है. दर्जनों पूजा समितियां यहां पंडालों की सजावट में लाखों रु पये खर्च करती हैं. साउथ […]

– प्रियदर्शिनी झा –

कोलकाता : कोलकाता शहर में दुर्गा पूजा की धूम देखने लायक होती है. यहां का विशाल पूजा पंडाल बरबस ही लोगों को अपनी तरफ खींच लाता है. इनकी चकाचौंध विविधता आंखों को चुंधिया देती है. दर्जनों पूजा समितियां यहां पंडालों की सजावट में लाखों रु पये खर्च करती हैं.

साउथ कोलकाता में स्थित भवानीपूर 75 पल्ली हर साल अपने पंडालों में पारंपरिक अंदाज के साथ नवीनता का मिश्रण करने की कोशिश करता है. इस साल फिर से मिलियन धागे के साथ एक आश्चर्य की प्रक्रिया और देवी मां दुर्गा मां की आंचल से पंडाल सजाया जायेगा. सोमनाथ मुखोपाध्याय के हाथों विभिन्न रंगों में पंडाल को सजाया जायेगा.

भवानीपुर के 75 पल्ली में सर्वजनीन दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष मां दुर्गा के आंचल से मानव रिश्तें में प्रेम, विश्वास की डोरी को मजबूत करने के लिए इसी तर्ज पर पंडाल बना रहा है. पूजा का थीम इस प्रकार है कि समूची पृथ्वी पर बसी बुराइयां मिट जायेगी. कोई कपट और प्रदूषण नहीं होगा. छलछलाता ममता का सागर से शीतल और सुगंधित बयार का कोमल अहसास मिल सकेगा.

यूं तो यहां दर्जनों पंडाल बनाये जाते हैं, मगर आधे दर्जन बड़े पंडालों के निर्माण में एकएक पंडाल का निर्माण 10 से 12 लाख रुपये तक में होता है. महीनों पूर्व से इन पूजा पंडालों के निर्माण की सामग्री जुटाई जाने लगती है. क्लबों के सदस्यों द्वारा पूरे वर्ष पूजा पंडालों को ले विचारविमर्श किया जाता है.

प्रतिमा, पूजा पंडाल उसकी सजावट आदि को ले सदस्यगण कई बैठकें कर अंतिम निर्णय लेते हैं. चंदे का जुगाड़ भी सदस्यों के आपसी सहयोग के अलावा दुकानदारों शहरवासियों से किया जाता है. वहीं, महानगरवासी इस आयोजन को ले वैसे भी बेहद उत्सुक उत्साहित रहते हैं और अपना सहयोग प्रदान करने से नहीं चूकते.

इस बार भी कारीगर यहां पहुंचकर पंडाल बनाने में जुटे हैं. कारीगर दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे हैं. ठेकेदार द्वारा उन्हें लाया गया है थीम समझा कर पंडाल के निर्माण में लगाया गया है. पंडाल के थीम में हर वर्ष विविधता रहती है.

पंडाल को बेहतरीन सजावट का आकार दिया :

भवानीपुर के इस पंडाल को सजाने के लिए बहुत धागों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बिजली की झालरों और फूलों की बेहतरीन सजावट की जा रही है. इलाके को नीले और सफेद रंग से सजाया जायेगा. रंग और रोशनी के साथ चमकेगा. मंडप 200 से अधिक वर्गफीट क्षेत्र में निर्माण किया जायेगा. देवी उंचाई में 11 फूट की होगीं. उधर, पंडालों में पूजा और दर्शन के लिए भक्तों को बेसब्री से इंतजार है.

सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल :

उधर, इस बार पूजा पंडालों के निर्माण में सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए पहले ही विभिन्न पूजा कमेटियों को उचित दिशानिर्देशों के पालन के बारे में अवगत करा चुकी है.

वहीं, समयसमय पर पुलिस अधिकारी भी पूजा पंडालों के निर्माण प्रकिया का जायजा ले रहे हैं. उधर, भवानीपुर के 75 पल्ली पूजा कमेटी लोगों का कहना है कि यहां का पंडाल अपनेआप में महानगर में अद्भूत होगा और लोग बरबस यहां देखने पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें