30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन दुष्कर्म कांड: ममता ने की सीबीआई जांच की घोषणा, सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार संदिग्धों के चेहरे

-अजय विद्यार्थी- राणाघाट/कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राणाघाट में 14 मार्च को बुजुर्ग नन के साथ दुष्कर्म मामले की सीबीआइ जांच कराने का निर्णय किया है. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को फेसबुक पर किये गये पोस्ट में कहा कि राणाघाट की घटना बहुत ही गंभीर है. पुलिस को दोषियों को पकड़ने व त्वरित कार्रवाई के […]

-अजय विद्यार्थी-

राणाघाट/कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राणाघाट में 14 मार्च को बुजुर्ग नन के साथ दुष्कर्म मामले की सीबीआइ जांच कराने का निर्णय किया है. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को फेसबुक पर किये गये पोस्ट में कहा कि राणाघाट की घटना बहुत ही गंभीर है. पुलिस को दोषियों को पकड़ने व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. वे लोग सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं. चूंकि यह स्थान सीमा से काफी नजदीक है तथा इसकी गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने इस मामले की सीबीआइ जांच कराने का निर्णय किया है. इस मामले की जांच में उनकी सरकार सीबीआइ को सभी तरह की मदद व सहायता उपलब्ध करायेगी. इसके पहले सुश्री बनर्जी राणाघाट गयी थी तथा पीड़ित नन से मुलाकात की थी, लेकिन अभी तक किसी की गिरप्तारी नहीं होने के कारण उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

दूसरी ओर, छह दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर, नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने बताया कि अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस का एक दल राज्य के बाहर भेजा गया है. कॉन्वेंट स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों के चेहरे दिखे हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे अपराध में शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.अस्पताल के अधीक्षक एके मंडल ने बताया कि पीड़िता के उपचार के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड गठित किया गया है और उनकी काउंसलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोम के एक पादरी उनकी आध्यात्मिक काउंसलिंग कर रहे हैं.

नन सामूहिक बलात्कार मामले में सुनिश्चित हो न्याय: सीबीसीआइ अध्यक्ष

कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के अध्यक्ष ने आज प्रशासन से अपील की है कि शनिवार को नदिया जिले के राणाघाट में एक नन के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाए.इस घटना के चार दिन बाद भी अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का शिकार बनीं कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर सुपीरियर के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए यहां आये कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ( सीबीसीआइ) के अध्यक्ष बसेलिओस कार्डिनल क्लीमिस ने कहा : सीबीसीआइ प्रशासन से न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है.

उन्होंने कहा : न्याय प्रत्यक्ष तौर पर दिखाई देना चाहिए और इस तरह का कृत्य दोबारा नहीं होना चाहिए. हम इस घटना के बारे में जानने के लिए व्यक्तिगत तौर पर यहां आये हैं. क्लीमिस ने कहा : मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे जल्दी कार्रवाई करें. इस तरह के अमानवीय कृत्यों को रोका जाना चाहिए. यहां पहुंचने के कुछ ही समय बाद कार्डिनल क्लीमिस अन्य ननों को नैतिक समर्थन देने के लिये उनसे मिलने कॉन्वेंट गये. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग नन से अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने राणाघाट के उपमंडलीय अस्पताल के उस कमरे में प्रार्थना की, जहां नन का इलाज चल रहा है.

नन के सामूहिक बलात्कार का मामला: एनएचआरसी ने प. बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को आज नोटिस जारी करके उससे राज्य में हुए एक नन के कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर रिपोर्ट मांगी है.यहां आज जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके उनसे दो सप्ताह के भीतर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.

आयोग ने राज्य के नदिया जिले के एक गांव में 14 मार्च को एक कॉन्वेंट के भीतर सात डकैतों के गिरोह द्वारा 71 वर्षीय नन का सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किये हैं.ऐसा बताया जा रहा है कि पीडिता ने एक अन्य नन के साथ मिलकर कॉन्वेंट के परिसर में लूटपाट की कोशिश को नाकाम करने का प्रयास किया था. डकैतों ने दूसरी नन को बांध दिया और उसके सामने पीडिता का बलात्कार किया.

आयोग ने कहा कि यदि प्रेस रिपोर्ट में बतायी बातें सही हैं तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें