कोलकाता : जलपाईगुड़ी जिले के बोरोविसा चौपाटी क्षेत्र में रविवार को एक बस के भीतर हुए बम विस्फोट में कम से कम छह यात्री घायल हो गये, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. असम से भूटान के फुंसिलिंग शहर जा रही यह यात्री बस असम–बंगाल सीमा से सटी चौपाटी पर रुकी थी.
इस बस में सवार यात्री नीचे उतरने ही वाले थे कि तभी बस के पिछले हिस्से में छुपा कर रखा गया बम फट गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इस घटना में शामिल लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बम विस्फोट में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अलीपुरद्वार सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.