सूरी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भीमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास आज मोटरसाइकिल सवार दो बंदूकधारियों ने गोली मारकर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गंभीर रुप से घायल कर दिया.
पुलिस अधीक्षक मुरलीधर ने कहा कि बंदूकधारियों ने एक विद्यालय के कर्मचारी एवं तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक घोष (50) का उस समय पीछा किया और उन्हें गोली मार दी जब वह एक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. घोष ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि तत्काल सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया और दोनों हमलावरों को बर्दवान जिले की सीमा से सटे पंडवेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घोष को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.