22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों को उच्च शिक्षा में मिलेगा आरक्षण

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को महानगर के रेड रोड पर ईद की नमाज में हिस्सा लिया. ईद की नमाज होने के बाद मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. सीएम ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में अब अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा. सरकार चाहती है कि […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को महानगर के रेड रोड पर ईद की नमाज में हिस्सा लिया. ईद की नमाज होने के बाद मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. सीएम ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में अब अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा. सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा व बच्चे पढ़ाई में बेहतर करें. अल्पसंख्यकों का विकास होने पर ही समाज का विकास होगा. अल्पसंख्यक समुदाय के युवा भी डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य क्षेत्रों के पेशेवर बनें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के शैक्षणिक पाठ्यक्रम से उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यकों के लिए सीटें आरक्षित की जायेंगी. उन्होंने यह घोषणा की कि दुकानें खोलने व जिलों में ऐसे ही अन्य लघु स्तरीय उद्यम शुरू करने के अलावा अल्पसंख्यकों को कारोबार के अन्य अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों को नौकरी में आरक्षण देने की घोषणा की, लेकिन कितना फीसदी आरक्षण दिया जायेगा, इसका खुलासा नहीं किया.

उधर, महानगर की सबसे बड़ी नाखुदा मसजिद सहित कई अन्य जगहों पर ईद की नमाज अदा की गयी. इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, सांसद सुलतान अहमद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. दाजिर्लिंग हिल्स में गोरखा जनमुक्ति मोरचा की ओर से आयोजित बेमियादी बंद की वजह से ईद का पर्व थोड़ा फीका रहा. मोरचा अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें