कोलकाता: पंचायत चुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि चुनाव के बाद राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की उम्मीद है. फिलहाल वाणिज्य व उद्योग विभाग पार्थ चटर्जी के पास है, लेकिन सुश्री बनर्जी राज्य में निवेश को लेकर खुश नहीं हैं. ऐसी स्थिति राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र को वाणिज्य व उद्योग विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया जा सकता है. गौरतलब है कि श्री चटर्जी के पास उद्योग विभाग के साथ-साथ संसदीय विभाग का भी दायित्व है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के बाद राज्य में उद्योग व निवेश आमंत्रण पर विशेष जोर देना चाहती हैं. इसके मद्देनजर एक अगस्त को मुंबई में उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगी.
इस बैठक में अंबानी बंधुओं के साथ–साथ टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री सहित अन्य उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. सुश्री बनर्जी के मुंबई दौरे में उनके साथ श्री चटर्जी व श्री मित्र भी रहेंगे, लेकिन सात अगस्त को होनेवाली उद्योग कोर कमेटी की बैठक के लिए उद्योगपतियों को भेजे गये आमंत्रण पत्र में केवल सुश्री बनर्जी का ही नाम है. हालांकि इससे पूर्व हुई बैठक की अध्यक्षता उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने की थी. लेकिन अब सुश्री बनर्जी खुद उद्योग विभाग का दायित्व संभाल रही हैं.
उल्लेखनीय है कि विगत सात मई को उद्योग कमेटी की बैठक बुलायी गयी थी. उसमें सुश्री बनर्जी के साथ-साथ पार्थ चटर्जी, अमित मित्र, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता, श्रम मंत्री पुर्णेदु बसु व शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम का भी नाम शामिल था. हालांकि इस बार केवल सुश्री बनर्जी के नाम रहने से इस संभावना को बल मिला है कि सात अगस्त के पहले संभवत: मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकताहै और मंत्रियों के विभाग बदल जायें.