कोलकाता: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के तहत 25 जुलाई को उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी व कूचबिहार में मतदान होंगे. मंगलवार की शाम पांच बजे इस चरण का प्रचार अभियान खत्म हो गया. अंतिम चरण के मतदान के दौरान होने वाले प्रचार अभियान में कांग्रेस, तृणमूल व माकपा नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया. जलपाईगुड़ी में प्रचार अभियान में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शरीक हुईं. वहीं, कूचिबहार में प्रचार अभियान की कमान तृणमूल की ओर से मुकुल राय ने संभाली. उधर, कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य प्रचार में उतरे. छिटपुट घटनाओं को छोड़ अंतिम चरण का प्रचार अभियान शांतिपूर्ण रहा.
आयोग ने की चर्चा
चुनाव पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को राज्य की मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय ने आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, इन जिलों में केंद्रीय बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
कहां कितनी सीटें
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार कूचबिहार में जिला परिषदों की कुल 33 सीटें हैं, जबकि पंचायत समिति की 366 सीटों और ग्राम पंचायत की 1,966 सीटों के लिए चुनाव होंगे. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत की 52 सीटों व पंचायत समिति की नौ सीटों पर तृणमूल और माकपा उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है.
चुनाव पूर्व हिंसा
मतदान के पहले ही कूचबिहार में हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. उत्तर दिनाजपुर में केंद्रीय बलों की 12 कंपनियों की तैनाती रहेगी. उत्तर दिनाजपुर का ज्यादातर इलाका बांग्लादेश सीमा से सटे होने की वजह से यहां सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यहां जिला परिषदों की 26 सीटों पर मतदान होंगे. ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां प्रचार के लिए केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री दीपादास मुंशी ने कमान संभाली.
दक्षिण दिनाजपुर में केंद्रीय बल की दो कंपनियां तैनात रहेंगी. जिले के ज्यादातर जिला परिषदों की सीटों पर वाम मोरचा का कब्जा है. जलपाईगुड़ी में करीब 1,500 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. जंगली इलाकों में मौजूद बूथों की संख्या करीब 19 है. सुरक्षा के लिए यहां केंद्रीय बल की आठ कंपनियों की तैनाती रहेगी.