28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण के मतदान में भी हिंसा, 7 मरे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में भी सोमवार को जमकर हिंसा हुई. विभिन्न घटनाओं और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की गोलीबारी में एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये. वीरभूम और मुर्शिदाबाद में तीन-तीन लोग मारे गये हैं, जबकि मालदा में धीमा मतदान से […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में भी सोमवार को जमकर हिंसा हुई. विभिन्न घटनाओं और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की गोलीबारी में एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये. वीरभूम और मुर्शिदाबाद में तीन-तीन लोग मारे गये हैं, जबकि मालदा में धीमा मतदान से नाराज वोटरों के पथराव करने पर सीआरपीएफ जवानों की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सोमवार को राज्य के नदिया, वीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा में वोट डाले गये. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ.

वीरभूम में क्या हुआ
जानकारी के अनुसार, वीरभूम के मयूरेश्वर थाने के वासुदेवपुर गांव में बम मारकर माकपा के दो समर्थकों असीम बागदी और जमीर शेख की हत्या कर दी गयी. एक अन्य माकपा समर्थक लापता है. आशंका है कि उसकी भी हत्या कर दी गयी है. माकपा के जिला सचिव दिलीप गांगुली ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. उधर, तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा कि इस घटना में उनकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है. बम बनाते समय विस्फोट होने से माकपा समर्थकों की मौत हुई है.

निर्दलीय प्रत्याशी और उसके पिता पर फायरिंग
वीरभूम जिले के पारुई थाने के बांधनगर में निर्दलीय प्रत्याशी हृदय घोष और उसके पिता सागर घोष को गोली मार दी गयी. दोनों को गंभीर हालत में सिउड़ी सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों के परिवारवालों का आरोप है कि तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल की समर्थकों ने हमला किया है.

सूत्रों के अनुसार, जिले के रानीनगर गांव में सुबह बम बनाते समय दो और व्यक्ति मारे गये, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. जिले के सुरी उपमंडल के बर्रा गांव में माओवादियों के पोस्टर भी पाये गये.

सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद में
मुर्शिदाबाद जिले में तीन लोगों के मारे जाने और सात अन्य के घायल होने की खबर है. शरारती तत्वों के बम फेंकने से एक महिला मतदाता की मौत हो गयी. वह बेलडांगा के काजिशा गांव में मतदान केंद्र पर वोट डाल कर बाहर निकल रही थी. पुलिस ने बताया कि एक माकपा उम्मीदवार के पति को मुर्शिदाबाद जिले के जालंगी इलाके के फरीदपुर ग्राम पंचायत में गोली मार दी गयी. उसे गंभीर हालत में बहरमपुर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसी जिले के इसलामपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस का एक समर्थक घायल हो गया. जुगिंदा इलाके में माकपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के दौरान बम फेंके जाने से चार व्यक्ति घायल हो गये.जंगीपुर इलाके में इछाकाली में एक युवक घायल हो गया. स्वरुपपुर गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुए संघर्ष में तीन तृणमूल कांग्रेस समर्थक घायल हो गये.

सीआरपीएफ की गोली से मतदाता की मौत
मालदा जिले से मिली रिपोर्ट के अनुसार कालीचौक में एक तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर फेंके गये बम से सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चे घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर है. जिले के ही रतुआ में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा किये गये पथराव पर सीआरपीएफ जवानों ने फायरिंग की, जिससे 55 साल के एक मतदाता की मौत हो गयी. मतदाता कतार बढ़ने की बेहद सुस्त रफ्तार से नाराज थे. इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान भी घायल हो गये. नदिया जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा. गौरतलब है कि राज्य में 11 जुलाई को पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे चरण के चुनाव में तीन लोग मारे गये थे, जबिक तीसरे चरण के मतदान में चार लोगों की जान चली गयी. रविवार को भी चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी.

क्या कहना है राज्य चुनाव आयोग का
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, मालदा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान को मजबूरी में गोली चलानी पड़ी है. कुछ लोग बम से बल के वाहन पर हमला कर रहे थे. आयोग के सचिव तापस राय ने कहा कि केंद्रीय बलों की पर्याप्त संख्या होती तो ऐसी समस्या नहीं आती. एक साथ सुरक्षा बल नहीं मिलने पर उन्हें डय़ूटी देने में काफी परेशानी हो रही है, जिस कारण पंचायत चुनाव के दौरान हिंसक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग की ओर से राज्य के मुख्य सचिव केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें