23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छात्रों की मौत, मानव संसाधन मंत्रालय हालात का जायजा लेगा

नई दिल्ली : बिहार में ‘मिडडे मील’ के सेवन के बाद 11 छात्रों की मौत की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने आज अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को वहां भेजा. मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि देश में मिडडे मील कार्यक्रम की निगरानी कर रहे मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमरजित […]

नई दिल्ली : बिहार में ‘मिडडे मील’ के सेवन के बाद 11 छात्रों की मौत की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने आज अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को वहां भेजा.

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि देश में मिडडे मील कार्यक्रम की निगरानी कर रहे मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमरजित सिंह को घटना के बाद हालात का जायजा लेने बिहार भेजा गया है. बिहार के सारण जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में परोसे गए मिडडे मील का सेवन करने के बाद 11 छात्रों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य बीमार पड़ गए.

मिडडे मील में छात्रों को चावल, दाल और सोयाबीन परोसा गया था. इसके सेवन के तुरंत बाद बच्चे बीमार हो गए. मुख्यमंत्री कार्याल के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

सूत्रों ने बताया कि फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी का एक दल जांच में मदद करेगा. जांच सारण प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक करेंगे. कुमार ने मृतकों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें