36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा की सफलता का सेहरा राहुल के सिर

कोलकाता: शायद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के लिए 30 नवंबर उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन रहा होगा. सीआरपीएफ व कोलकाता पुलिस के सुरक्षा घेरे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब सभास्थल पर अपराह्न् 1.55 बजे पहुंचे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे, उसी समय उनके चेहरे पर एक अजीब-सी खुशी […]

कोलकाता: शायद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के लिए 30 नवंबर उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन रहा होगा. सीआरपीएफ व कोलकाता पुलिस के सुरक्षा घेरे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब सभास्थल पर अपराह्न् 1.55 बजे पहुंचे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे, उसी समय उनके चेहरे पर एक अजीब-सी खुशी दिखायी दी.

शायद बंगाल में अब तक श्री शाह ने जितनी सभाएं की हैं, उसमें से सबसे अधिक भीड़वाली सभा यह थी. मंच पर शुरू से लेकर अंत तक वह समर्थकों का अभिवादन करते दिखे. राज्य सरकार द्वारा इस सभा को विक्टोरिया हाउस के सामने कराने की अनुमति पर अवरोध लगाने व प्रदेश भाजपा के प्रयास के बाद इस सभा के सफल समापन से खुश अमित शाह ने मंच पर से ही सभा को सफल करार दिया. इसके बाद अमित शाह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में आराम करने पहुंचे.

उत्थान दिवस सभा की सफलता से खुश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व राज्य के नेताओं के साथ बैठक की. अचानक अमित शाह ने राहुल सिन्हा को अपने पास बुला कर गले लगाया व जम कर पीठ थपथपाया. साथ ही उन्होंने राहुल सिन्हा से कहा : राहुल आप व आपकी टीम जो सीना तानकर बंगाल में सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, यह उसका ही नतीजा है. यह सुनकर प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भाव-विभोर हो गये व संगठन को और अधिक मजबूत तथा बंगाल में भाजपा के सुशासन को स्थापित करने के लिए भविष्य में इसी तरह से लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया.

राहुल सिन्हा ने श्री शाह से कहा कि बिना केंद्रीय नेतृत्व व आपके मार्गदर्शन के बंगाल को भाजपा को इतना जनसमर्थन मिलना मुश्किल था. प्रधानमंत्री, केंद्रीय नेतृत्व के प्रति प्रदेश भाजपा आभारी हैं. पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा को केंद्रीय कमेटी ने काफी गंभीरता से लेकर हरसंभव सहयोग व लगातार सलाह दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें