कोलकाता : माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने आज तृणमूल कांग्रेस पर यह आरोप लगाया है कि उसकी वजह से पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक ताकतें अपनी शक्ति बढ़ा रही हैं.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को लाने वाली तृणमूल कांग्रेस अब इससे लड़ने के बारे में बात नहीं करती है. येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, अगर सांप्रदायिक शक्तियां राज्य में आयी हैं, तो इसका क्या कारण है ? तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें आने का अवसर दिया है.
अतीत में भाजपा के साथ तृणमूल कांग्रेस के गंठबंधन का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस ने गंठबंधन किया (उनके साथ). यही कारण है कि सांप्रदायिकता का खतरा राज्य में फैला.
राज्य में इस खतरे को लाने वाली तृणमूल कांग्रेस अब इससे लड़ने के बारे में चर्चा नहीं करती है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कल संकेत दिया था कि वह सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए वामदलों से बातचीत करने के खिलाफ नहीं हैं.