कोलकाता: दोस्तों के धमकी भरे फोन से परेशान होकर एक युवक ने खुद के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड की है.
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत बताया. मृत युवक का नाम विकास सागर (30) है. वह मूलत: बिहार का रहने वाला है. कंप्यूटर संबंधी व्यापार के लिए वह तीन वर्ष पहले महानगर आकर व्यापार कर रहा था. घटना की जानकारी के बाद उसके पिता विद्या सागर ने अमित कुमार साव व उसके सहयोगियों के खिलाफ जान देने के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेहला के पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड में एक किराये के मकान में विकास रहता था. मकान के मालिक विप्लब कुमार दास ने पर्णश्री थाने के अधिकारियों को यह जानकारी दी कि उसके किरायेदार ने सुबह से कमरे का दरवाजा नहीं खोला. पुलिस जब वहां पहुंची तो कमरे का दरवाजा तोड़ने पर देखा कि विकास फंदे से लटका हुआ है. तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को उसके कमरे से प्रेमिका के नाम लिखा हुआ एक सुसाइड नोट व पिता के नाम लिखा एक पत्र मिला है. प्रेमिका को उसने इस कांड के लिए माफी मांगी है. जबकि पिता को लिखे पत्र में उसने जान देने के पीछे के कारण की जानकारी दी और अपने कुछ दोस्तों के नाम बताये.
पुलिस के मुताबिक पत्र में उसने पिता को लिखा था कि अपने व्यापार के लिए हमने अपने कुछ दोस्तों से नौ लाख रुपये उधार लिया था. कुछ दिनों में ही हमने सारे रुपये दोस्तों को चुका दिया. लेकिन इसके बावजूद सभी दोस्त रुपये लौटाने के लिए उसे फोन पर परेशान कर रहे थे. कुछ दिनों से तो उन दोस्तों ने फोन पर जान से मारने की धमकी तक देना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उसे इस परेशानी से बचने के लिए यह रास्ता चुनना पड़ा. पिता को इस पत्र की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पत्र में लिखे गये नाम के आधार पर अमित कुमार साव व अन्य कुछ दोस्तों के खिलाफ जान देने के लिए बाध्य करने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.