कोलकाता. सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ अगले महीने दूसरी चाजर्शीट दायर कर सकती है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, सारधा समूह की एक कंपनी सारधा रियल्टी के संबंध में 20 नवंबर तक दूसरा आरोप पत्र दायर हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, इस चाजर्शीट में 12 लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है.
इन 12 लोगों में अब तक 10 गिरफ्तार हो चुके हैं. दो अन्य प्रभावशाली लोगों को सीबीआइ गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इनमें एक सांसद और एक विधायक शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी कोर्ट से अनुमति हासिल कर इन तक पहुंच सकती है.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सारधा मामले में महानगर के अलग-अलग थानों में सारधा टूर एंड ट्रेवल्स, सारधा रियल्टी, सारधा गार्डेन व सारधा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ केस दर्ज हैं. घोटाले से जुड़े होने के आरोप में सीबीआइ अब तक दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इनमें सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन, उनकी सहयोगी देबयानी मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष, देबब्रत सरकार, मनोज नागेल, अरविंद चौहान, संधीर अग्रवाल, रजत मजूमदार, सदानंद गोगोई व सोमनाथ दत्ता शामिल हैं. इससे पहले सारधा टूर एंड ट्रेवल्स के मामले में सीबीआइ ने सेन, देबयानी व कुणाल घोष के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.