कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने मौखिक तौर पर बताया कि एक नवंबर तक रोज वैली के गौतम कुंडू के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जायेगा. न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती की अदालत में यह बताया गया.
क्या है मामला : रोज वैली के गौतम कुंडू को 16 अक्तूबर को इडी ने हाजिर होने के लिए कहा था. रोज वैली का दावा था कि दिल्ली हाइकोर्ट ने 30 अक्तूबर तक इडी के कदम पर स्थगनादेश लगाया है. अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया कि एक नवंबर तक कोई कदम नहीं उठाया जायेगा. रोज वैली की ओर से बताया गया कि गौतम कुंडू 17 अक्तूबर को इडी के सामने पेश होंगे. मामले की सुनवाई नियमित बेंच में होगी.
मेयर से पूछताछ की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन
सारधा घोटाला मामले में कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी से भी पूछताछ करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर शोभन चटर्जी व सारधा घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन का पुतला भी जलाया.
इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कहा कि सारधा मामले में जब सीबीआइ और इडी बड़ी-बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर रही है, तो फिर मेयर को क्यों इससे अलग रखा गया है, जबकि निगम ने सारधा ग्रुप को एक ही पते पर कई ट्रेड लाइसेंस लाइसेंस जारी किये थे. श्री उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सारधा घोटाले के प्रकाश में आने के बाद विपक्ष की मांग के बावजूद निगम ने छह महीने से अधिक समय तक उन लाइसेंसों को रद्द नहीं किया.
उन्होंने कहा कि जिस पते पर सारधा को ट्रेड लाइसेंस जारी किये गये, वह इलाका मेयर शोभन चटर्जी के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. कांग्रेस पार्षद ने आरोप लगाया कि सारधा घोटाले से कहीं न कहीं कोलकाता नगर निगम और मेयर के भी तार जुड़े हुए हैं, इसलिए सीबीआइ को मेयर से भी पूछताछ करनी चाहिए.