36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी किनारे मिली मानव खोपड़ी व तंत्र साधना का सामान

ग्रामीणों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस बीरभूम (पानागढ़) : बीरभूम जिले के लोकपुर थाना के इस्लाम कुड़ी ग्राम के हिंगला नदी डैम के किनारे शुक्रवार को तीन मानव खोपड़ी व तंत्र साधना के मिले सामानों को देख स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मानव खोपड़ी व […]

ग्रामीणों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बीरभूम (पानागढ़) : बीरभूम जिले के लोकपुर थाना के इस्लाम कुड़ी ग्राम के हिंगला नदी डैम के किनारे शुक्रवार को तीन मानव खोपड़ी व तंत्र साधना के मिले सामानों को देख स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मानव खोपड़ी व मौजूद सामानों को बरामद कर थाने ले गयी. घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय एक ग्रामीण खेत में सिंचाई के लिए पानी देने के लिए जब उक्त नदी के किनारे सुनसान जगह पर पहुंचा तो उसने देखा कि एक बोरा पड़ा हुआ है, वहीं पास ही तीन मानव खोपड़ी व अन्य तंत्र साधना के लिए सामान पड़े हुए हैं. इस दृश्य को देख वह तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. बताया जाता है कि जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वे भीवहां का नजारा देख हैरान रह गये.
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कांकड़तला तथा लोकपुर थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि संभवत: तंत्र साधना के लिए ही इन मानव खोपड़ी को यहां लाया गया होगा, अथवा मानव नरकंकाल की तस्करी का मामला हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें