बर्दवान : मॉडलिंग व अभिनय के क्षेत्र में सफलता नहीं मिलने से निराश एक युवती ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. युवती का नाम सुवर्णा यश (23) बताया गया है. वह बर्दवान के तेजगंज के मोहनबाग की रहनेवाली थी. उसके पिता निखिल यश ने बताया कि मास कम्युनिकेशन के साथ मॉडलिंग का कोर्स भी सुवर्णा ने किया था.
उसने दो-चार सीरियल ने काम किया था. फिल्मों में उसे चांस नहीं मिल पा रहा था. वह इसी लाइन में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थी. सफलता नहीं मिलने से कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से टूट गयी थी. रविवार देर रात उसने घर में ही दुपट्टे से फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.