हावड़ा : सिटी पुलिस के खुफिया विभाग व गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 26 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है. मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम प्रशांत कर, शंकर दास, असीम दास व जयदीप दास हैं. सभी उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नमक गोला घाट पर सभी कार लेकर पहुंचे थे. कार की डिक्की के अंदर गांजा रखा हुआ था. उसी समय पुलिस ने छापेमारी की और रंगे हाथ सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.