कोलकाता : 11 लाख रुपये धोखाधड़ी के आरोप में अलीपुर जज कोर्ट के पूर्व नाजिर को अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिरुद्ध घोष (49) है. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद ठाकुरपुकुर इलाके से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. मौजूदा समय में उनकी पोस्टिंग काकद्वीप में एक सरकारी विभाग में थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सइकत रॉय नामक अदालत के नये नाजिर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि अनिरुद्ध घोष ने अपने एक साथी के साथ मिल कर अदालत में नये टेबल, कुर्सी व अन्य सामान खरीदने के नाम पर 11 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था. इस टेंडर के जारी होने के बाद माल नहीं आया, लेकिन टेंडर भरनेवाले को अनिरुद्ध घोष ने पूरी रकम का भुगतान कर दिया था. रुपये देने के बावजूद माल नहीं आया. इस तरह धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अनिरुद्ध के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.