अंडाल : अंडाल थाना छेत्र के बनबहाल फांड़ी अंतर्गत छोरा ग्राम से कुछ दूरी झाड़ियों के बीच पारितोष बाउरी नामक 28 वर्षीय युवक जो छोड़ा ग्राम के बाउरी पारा निवासी था, उसका पेड़ से झूलता हुआ शव मिलने से गांववासी एवं आसपास के लोग में सनसनी फैल गयी. युवक के पिता धनंजय बाउरी ने बताया कि मेरा पुत्र परितोष बाउरी रोज की भक्ति आज भी सुबह अपनी साइकिल लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकला था.
कुछ घंटों के बाद लोगों ने परितोष को पेड़ में झाड़ियों के बीच झूलता पाया. खबर मिलते ही छोरा बाउरीपाड़ा के लोग घटनास्थल पर पहुंच अंडाल थाना के बनवाहाल पुलिस को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पेड़ से युवक का झूलता शव नीचे उतारा. पुलिस शव को कब्जे में कर आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में बनबहाल पुलिस ने बताया कि परितोष बाउरी (28) कई दिनों से मानसिक रूप से पीड़ित था. वह मॉर्निंग वॉक करने सुबह साइकिल से निकलता, परंतु आज उसने अपनी साइकिल के सहारे पेड़ से गले में फंदा लगा कर झूल गया. युवक इलेक्ट्रिक वायरिंग का कार्य करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है.