मामले में बर्नपुर से अब तक कुल तीन आरोपी हुए गिरफ्तार.
Advertisement
चालीस लाख रुपये ठगी के मामले में कुल्लू पुलिस ने बर्नपुर से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले में बर्नपुर से अब तक कुल तीन आरोपी हुए गिरफ्तार. दोनों आरोपियों को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शुक्रवार को कुल्लू लेकर रवाना हुई पुलिस. हीरापुर थाना पुलिस की मदद से आरोपी कृष्णा गुप्ता और अरुण अग्रवाल को किया गिरफ्तार. कांड में तीन आरोपियों को झारखंड से किया गया है गिरफ्तार. आसनसोल : […]
दोनों आरोपियों को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शुक्रवार को कुल्लू लेकर रवाना हुई पुलिस.
हीरापुर थाना पुलिस की मदद से आरोपी कृष्णा गुप्ता और अरुण अग्रवाल को किया गिरफ्तार.
कांड में तीन आरोपियों को झारखंड से किया गया है गिरफ्तार.
आसनसोल : कुल्लू सदर थाना (हिमाचल प्रदेश) में 16 अक्टूबर 2019 को दर्ज कांड संख्या 294/19 ऑनलाइन ठगी के मामले में कुल्लू पुलिस ने गुरुवार रात को स्थानीय पुलिस के सहयोग से हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेनरोड पुरानाहाट बर्नपुर इलाके के निवासी शत्रुघन साव के पुत्र कृष्णा गुप्ता (29) और मलिकपाड़ा नर्सिंगबांध बर्नपुर निवासी श्यामसुंदर अग्रवाल के पुत्र अरुण अग्रवाल (37) को गिरफ्तार किया.
शुक्रवार को आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) संदीप चक्रवर्ती के समक्ष पेश कर पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड की अपील की. अदालत ने अपील मंजूर किया. जिसके उपरांत आरोपियों को लेकर कुल्लू पुलिस हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गयी. इस कांड में इससे पूर्व हीरापुर थाना क्षेत्र से ही श्रवण अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है.
क्या है मामला?
कुल्लू सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरी गांव की निवासी अंजना देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पंजाब नेशनल बैंक के कुल्लू शाखा में उनका अकाउंट है. 11 अक्टूबर 2019 इस अकाउंट से दिल्ली में उनके पति ने एक एटीएम से 25 हजार रुपया निकलने के लिए प्रक्रिया पूरी की. लेकिन दस हजार रुपया ही निकले. 15 हजार रुपया नहीं निकलने की शिकायत कस्टमर केयर में की गई, जवाब आया कि पैसा उनके अकाउंट में चला जायेगा. दो दिन बाद 9037511983 नम्बर से फोन आया.
फोन उनके बेटे ने उठाया. बेटे से बात करने के बाद मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आया. यह ओटीपी नम्बर बेटे ने उस व्यक्ति को बता दिया. जिसके बाद उनके अकाउंट से चालीस लाख 27 हजार 284 रुपया निकल गया. उनकी शिकायत पर कुल्लू सदर थाने में कांड संख्या 294/19 दर्ज किया गया. जिसमें आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज हुआ. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कांड की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया. जिसकी कमान उप पुलिस अधीक्षक शक्ति सिंह को सौंपी.
मामले में कुल छह की हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि ऊक्त कांड में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें तीन झारखंड के हैं और तीन पश्चिम बंगाल के आसनसोल के हैं. 30 दिसम्बर को आसनसोल में हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रवण अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी. पूछताछ में उसने अपने अन्य दो सहयोगी का नाम बताया. जिसके आधार पर उनके दो सहयोगी कृष्णा गुप्ता और अरुण अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया जा रहा है. कुल्लू पहुंचते ही स्थानीय अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की ठगी के कुल चार मामलों की जांच एक साथ चल रही है. उम्मीद जताई कि पूरा गैंग पकड़ा जाएगा. ठगी की राशि बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस रिमांड में श्रवण ने उगले कई राज : चालीस लाख रुपया ठगी के मामले में 30 दिसम्बर को कुल्लू पुलिस ने हीरापुर थाना क्षेत्र के नर्सिंगबांध इलाके में स्थानीय पुलिस की सहयोग से आरोपी श्रवण कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर उसे कुल्लू ले जाकर चार जनवरी को स्थानीय अदालत में पेश कर उसे 12 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि में उसने अपने दोनों सहयोगी के नाम बताए. पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रवण ने पुलिस को मामले में काफी अहम जानकारी दी है. जिससे जांच में मदद मिलेगी.
पहले खरीदा गया ई-गिफ्ट वाउचर, फिर की खरीदारी : शिकायतकर्ता अंजना देवी के बैंक अकाउंट से ठगी कर चालीस लाख रुपए चार फेक पेटीएम अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया था. इस राशि से ई- गिफ्ट वाऊचर खरीदा गया. जिनकी जांच करने पर पता चला कि इन गिफ्ट वाऊचर्स को झारखंड और पश्चिम बंगाल के पांच अलग-अलग बिग बाजार के आउटलेट्स में यूज किया गया था. जिसमें आरोपी श्रवण ने आसनसोल के बिग बाजार में 1,68,000 का गिफ्ट वाऊचर इस्तेमाल किया. उसने इस पैसे से एक सोने का सिक्का, 2 मोबाइल फोन, एक टीवी और नित्य उपयोग के सामानों की खरीदारी की थी.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली लीड : बिग बाजार की सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ करने पर श्रवण के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. वह हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्नपुर में एक प्रोविजनल स्टोर चलाता है. आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने दो मोबाइल फोन और टीवी को बेच दिया है. सोने का सिक्का बरामद किया गया.
डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई : कुल्लू से आई पुलिस टीम का नेतृत्व डीएसपी शक्ति सिंह कर रहे हैं. उनके साथ निरीक्षक संदीप पठानिया, अवर निरीक्षक निर्मल सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, राजेश कुमार, कांस्टेबल रंजन, देशराज, सुरेश कुमार, सोनू राम, सरिता और दुर्गा शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement