कोलकाता : ससुरालवालों पर दहेज को लेकर अपनी बहू की हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतका का नाम पापिया मंडल (23) है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट महकमा के हिंगलगंज थाना क्षेत्र स्थित स्वरूपकाठी ग्राम की है. पापिया के पिता ने हिंगलगंज थाने में उसके पति बिल्टू मंडल समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही बिल्टू फरार है. आरोप है कि पापिया की गला दबा कर हत्या की गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मिली जानकारी के अनुसार 11 महीने पहले पापिया की शादी हिंगलगंज के स्वरूकाठी ग्राम निवासी बिल्टू मंडल से हुई थी. ससुराल वालों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पापिया पर मायके से रुपये लाने का दबाव दिया जाने लगा. उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर वे उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. बताया गया कि कुछ दिनों पहले बिल्टू ने पापिया से मायके से 30 हजार रुपये लाने को कहा था.
आरोप है कि उसकी मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुराल वालों ने पापिया की गला दबाकर हत्या कर दी. रविवार रात पड़ोसियों से मिली जानकारी के पापिया के मायके वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे के पास उसका शव पड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.