35 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद गिरोह तक पहुंची पुलिस
Advertisement
पुलिस लिखी गाड़ी से करते थे चोरी
35 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद गिरोह तक पहुंची पुलिस चोरी के बाद गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर पुलिस को करते थे भ्रमित कोलकाता : नववर्ष की पूर्व संध्या के पहले महानगर की दो शराब दुकानों में चोरी करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के एंटी थेफ्ट की टीम ने गिरफ्तार किया. […]
चोरी के बाद गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर पुलिस को करते थे भ्रमित
कोलकाता : नववर्ष की पूर्व संध्या के पहले महानगर की दो शराब दुकानों में चोरी करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के एंटी थेफ्ट की टीम ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम पलाश सांतरा, राजवीर सिंह और गुओस आलम हैं. तीनों दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. उनके पास से पुलिस लिखी हुई एक स्कॉरपियो कार, अलग-अलग वाहनों के लिए जारी किये गये नंबर प्लेट और चोरी के पांच लाख रुपये जब्त किये गये हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कसबा व गरफा इलाके में 29 व 30 दिसंबर को दो शराब की दुकानों में चोरी की शिकायत मिली थी. दोनों दुकानों से पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी.
पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. इस दौरान कोई सुराग नहीं मिला, 35 कैमरों को खंगालने के दौरान वारदात स्थल के आसपास के इलाकों से निकलनेवाली कार का नंबर व दूसरे इलाकों में कैमरे में दिखनेवाली कार का नंबर अलग मिल रहा था, हालांकि जिन कैमरों में वाहन पर संदेह होता था, उन सभी वाहन को दक्षिण 24 परगना की तरफ जाते देखा जाता था.
इसके बाद पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के मुखबिरों को सक्रिय किया, तब जाकर चोरी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि किसी को संदेह नहीं हो, इसके कारण वे पुलिस लिखी कार का इस्तेमाल करते थे. इसके पहले दक्षिण 24 परगना में इसी तरह की चोरियां वे कर चुके थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement