तिलजला इलाके के जीजे खान रोड की घटना
Advertisement
रोजाना उलझती थी पत्नी, फोड़ा सिर
तिलजला इलाके के जीजे खान रोड की घटना कोलकाता : पत्नी के रोजाना उलझने से परेशान पति ने भारी लोहे से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. घटना तिलजला इलाके के जीजे खान रोड में गुरुवार रात की है. आरोपी पति का नाम शौकत अली (45) है जबकि जख्मी पत्नी का नाम रूही परवीन (40) […]
कोलकाता : पत्नी के रोजाना उलझने से परेशान पति ने भारी लोहे से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. घटना तिलजला इलाके के जीजे खान रोड में गुरुवार रात की है. आरोपी पति का नाम शौकत अली (45) है जबकि जख्मी पत्नी का नाम रूही परवीन (40) है. उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद से शौकत फरार है. खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि रूही अपने पति से रोज किसी न किसी बात को लेकर उलझ जाती थी. गुरुवार रात भी उसका पति से विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर शौकत ने रूही के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement