- कतर का एक पांच सौ का नोट भी बरामद
- गिरफ्तार लोगों में एक माटीगाड़ा का, जबकि दूसरा नेपाल का निवासी है
- नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात पोकाईजोत गांव से पकड़ा
Advertisement
नक्सलबाड़ी में 10 हजार यूएस डॉलर के साथ दो गिरफ्तार
कतर का एक पांच सौ का नोट भी बरामद गिरफ्तार लोगों में एक माटीगाड़ा का, जबकि दूसरा नेपाल का निवासी है नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात पोकाईजोत गांव से पकड़ा सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर दस हजार अमेरिकी डॉलर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर दस हजार अमेरिकी डॉलर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में एक भारतीय तथा एक नेपाली नागरिक है. इसके साथ पुलिस ने कतर की मुद्रा 500 रुपये का एक नोट भी बरामद किया है. दोनों को शनिवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
नक्सलबाड़ी थाना पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवकों के नाम रंजीत कुमार दास(40) तथा सरोज अधिकारी(26) बताया गया है. रंजीत माटीगाड़ा का रहने वाला है. जबकि सरोज अधिकारी नेपाल के झापा का निवासी है. बताया जा रहा है कि दोनों इंडो-नेपाल सीमांत पानीटंकी होकर सिलीगुड़ी में इन विदेशी मुद्राओं की तस्करी करने जा रहे थे. गोपनीय सूत्रों से खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात पोकाईजोत के एक गांव से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों के पास से 10 हजार यूएस डॉलर तथा कतर की मुद्रा का 500 का एक नोट बरामद हुआ. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में दोनों ने तस्करी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने उन दोनों को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इस तस्करी के साथ और कितने लोग जुड़े है, इसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement