19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को ढूंढ़ रहा था पति प्रेमी संग होटल में मिली

करया इलाके के चमरू खान समां लेन की घटना पुलिस ने अपहर्ता के रूप में प्रेमी को किया गिरफ्तार कोलकाता : पत्नी के अपहरण की खबर पाकर परेशान पति को उसकी पत्नी प्रेमी के साथ होटल के एक कमरे से मिली. घटना करया के चमरू खान समां लेन की है. इस घटना में पुलिस ने […]

करया इलाके के चमरू खान समां लेन की घटना

पुलिस ने अपहर्ता के रूप में प्रेमी को किया गिरफ्तार
कोलकाता : पत्नी के अपहरण की खबर पाकर परेशान पति को उसकी पत्नी प्रेमी के साथ होटल के एक कमरे से मिली. घटना करया के चमरू खान समां लेन की है. इस घटना में पुलिस ने आरोपी प्रेमी राम परवेश उर्फ शेख दीवान को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को करया थाने में एक व्यक्ति ने आकर अपनी पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे फोन किया था. फोन पर उसने कहा, ‘एक अनजान व्यक्ति घर में आया है और वह कह रहा है कि आपका एक्सिडेंट हो गया है. हकीकत जानने के लिए मैंने फोन किया है.’ शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके सुरक्षित रहने की जानकारी पाकर उसकी पत्नी ने फोन काट दिया.
इसके बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी. रात को एक व्यक्ति का फोन आया. उसने उसकी पत्नी के अपहरण की जानकारी दी और कहा कि वह जगह बता देगा, वहां से पत्नी का शव उठा कर ले जाये. यह धमकी देकर उसने फोन काट दिया.करया थाने की पुलिस ने अपहरण की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. इसी बीच लालबाजार के एआरएस की टीम को पता चला कि अपहृत महिला सियालदह के किसी गेस्ट हाउस में देखी गयी है.
सियालदह के उक्त गेस्ट हाउस में रेड कर होटल से अपहृत महिला को सुरक्षित रिहा करवा लिया गया. अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जांच में करया थाने की पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार अपहर्ता अपहृत महिला का प्रेमी है. एक वर्ष पहले भी वह इसी प्रेमी के साथ भाग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें