घटनास्थल पर ही हो गयी महिला की मौत
Advertisement
दो भाइयों के विवाद में हस्तक्षेप करने आये पड़ोसी की पत्नी को मारी गोली
घटनास्थल पर ही हो गयी महिला की मौत नदिया के धुबुलिया टीबी अस्पताल कॉलोनी की है घटना कल्याणी : नदिया के धुबुलिया टीबी अस्पताल कॉलोनी में रविवार रात दो भाइयों के बीच झगड़े के दौरान बीचबचाव को आये पड़ोसी की पत्नी को एक भाई ने गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो […]
नदिया के धुबुलिया टीबी अस्पताल कॉलोनी की है घटना
कल्याणी : नदिया के धुबुलिया टीबी अस्पताल कॉलोनी में रविवार रात दो भाइयों के बीच झगड़े के दौरान बीचबचाव को आये पड़ोसी की पत्नी को एक भाई ने गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने शव को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका का नाम रूमा सरकार उर्फ शेली (23) है. पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 11.30 बजे सोमनाथ उर्फ राजू का अपने भाई स्वदेश के साथ विवाद हुआ. शोर-गुल सुन कर पड़ोस के लोग वहां जुट गये. इसी दौरान बीचबचाव को आये पड़ोस, प्रकाश सरकार की पत्नी को स्वदेश ने गोली मार दी.
मृतका के पति प्रकाश सरकार उर्फ गोविंदा का आरोप है कि स्वदेश इलाके का कुख्यात है. बताया गया है कि जुए के पैसे बांटने को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी.
पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उसने महिला को गोली मारी अथवा झगड़े के दौरान अचानक चली गोली उसे लग गयी, इसका पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement